भोजीपुरा, बरेली। सरकारी भूमि पर बिना प्रशासनिक अनुमति के डॉ. आंबेडकर की प्रतिमा लगाने के मामले में पुलिस ने प्रधान पति को गिरफ्तार किया है। वहीं, आपसी सहमति से प्रतिमा को हटवा दिया गया। एहतियात के तौर पर गांव में पुलिस तैनात है। गांव खतोला हुलास कुंवर मे सोमवार रात कुछ लोगों ने बिना अनुमति के सरकारी जमीन पर डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा लगा दी थी। प्रभारी निरीक्षक प्रवीन सोलंकी ने बताया कि प्रधान पति मुश्ताब अली खां की प्रतिमा लगवाने में सहमति थी। फिलहाल, गांव में पुलिस तैनात है।।
बरेली से कपिल यादव