बरेली। कोरोना लॉकडाउन में जरूरतमंदों की सहायता के लिए विधायक व सामाजिक संस्थाएं राहत कार्य कर रही है। इसी क्रम मे बिथरी विधानसभा से विधायक राजेश कुमार मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल ने सोमवार को अपने परिवार के साथ क्षेत्र के लोगो को छाते वितरित किये। विधायक पप्पू भरतौल ने बताया कि छाता वितरण करने का उद्देश्य लोगों को सामाजिक दूरी का पालन करना व धूप से भी बचाव करता है। कोरोना से निपटने के लिए व सामाजिक दूरी का पालन कराने के लिए छाता वितरण की मुहिम को शुरू किया है। विधायक के द्वारा चलाई जा रही छाता वितरण की मुहिम की पश्चिमी बंगाल, झारखंड, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, केरला राज्यों के साथ ही ग्रामीण व शहरी क्षेत्र मे सरहाना हो रही है। इसके साथ ही इस मुहिम को लेकर युवाओं से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया भीषण गर्मी में भी लोग छाते का इस्तेमाल करते थे। छाता हमें भीषण गर्मी से तो बचाएगा ही लेकिन इसके साथ ही कोरोना से भी हमारा बचाव करेगा। इस मौके पर विधायक की धर्मपत्नी सुनीता मिश्रा, सुपत्र विक्की भरतौल, अमित मिश्रा, आशुतोष मिश्रा, विपुल मिश्रा, राजू उपाध्याय, श्रवण पाण्डेय, ईशान ईशू, वैभव भारद्वाज, सुमित शंखधार आदि उपस्थित रहे।।
बरेली से कपिल यादव