बिथरी विधायक ने क्षेत्र के लोगों को पिलाया शरबत, बांटे मास्क

बरेली। कोरोना लॉकडाउन में जरूरतमंदों की सहायता के लिए विधायक व सामाजिक संस्थाएं राहत कार्य कर रही है। इसी क्रम मे बिथरी विधानसभा से विधायक राजेश कुमार मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल ने कोरोना महामारी को लेकर जारी लॉक डाउन के बीच जेठ माह के तीसरे मंगलवार को भीषण गर्मी को देखते हुए राहगीरों को शरबत पिलाने करने का बीड़ा उठाया है। विधायक की टीम ने हाईवे के नवदिया झादा पर क्षेत्र के राहगीरों को व चिलचिलाती गर्मी में अपने घरों को लौटने वाले लोगों को शरबत पिलाने के साथ उनका दुख-दर्द सुनकर ऑन स्पॉट समस्या का निदान भी किया। इसके साथ ही मास्क भी वितरण किए। इस मौके पर विधायक की धर्मपत्नी सुनीता मिश्रा, सुपुत्र विक्की भरतौल, अमित मिश्रा, आशुतोष मिश्रा, विपुल मिश्रा, राजू उपाध्याय, श्रवण पाण्डेय, ईशान ईशू, वैभव भारद्वाज, सुमित शंखधार, रजत मिश्रा, अचल मिश्रा, अमित भरतौल, विपुल मिश्रा, नन्दू पाण्डेय, वैभव शर्मा, विकास मिश्रा, राजू श्रीवास्तव, राजकुमार, कुवेश आदि उपस्थित रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *