बिथरी मे नकाबपोश दो बदमाशों ने चाकू के बल पर दंपती को लूटा

बिथरी चैनपुर, बरेली। जनपद के थाना बिथरी चैनपुर क्षेत्र मे नकाबपोश दो बदमाशों ने रिश्तेदारी मे जा रहे दंपती की बाइक रोककर चाकू के बल पर लूट लिया। शनिवार दोपहर होरीलाल निवासी मुड़िया भीकमपुर थाना हाफिजगंज पत्नी निर्मला देवी और बेटे के साथ बाइक से बहनोई झंकारीलाल के यहां आलमपुर गजरौला गांव जा रहे थे। नवदिया हरकिशन गांव के मोड़ पर पहुंचते ही पीछे से आए बाइक पर सवार दो नकाबपोश बदमाशों ने उनके आगे अपनी बाइक लगाकर रोक लिया। बदमाशों ने निर्मला देवी के ऊपर चाकू रख कर कुंडल, मंगलसूत्र, मोबाइल छीन लिया और रिठौरा की तरफ भाग गए। किसी तरह राहगीरों की मदद से दंपती थाने पहुंचे और पुलिस को घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही पुलिस और एसओजी घटना स्थल पहुंच गयी। टीमों ने छानबीन की लेकिन बदमाशों का कुछ पता नही चला। इंस्पेक्टर चंद्र प्रकाश शुक्ला ने बताया की बदमाशों की तलाश की जा रही है। जल्द ही घटना का खुलासा किया जायगा। वही एक माह पहले खजुरिया संपत निवासी अमित कुमार अपनी नौकरी करके घर जा रहे थे, तभी बेनीपुर पुलिया के पास तीन अज्ञात बदमाशों ने उनका रास्ता रोक लूट की थी और बंधक बनाकर डाल दिया था। पुलिस की पकड़ मे अब तक बदमाश नही आए है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *