बरेली। जनपद की बिथरी पुलिस ने शुक्रवार की सुबह मुठभेड़ के दौरान दो कुख्यात बदमाशों को गिरफ्तार किया। लंबे समय से लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देने वाले इन आरोपियों में एक बदमाश मुठभेड़ में घायल हो गया। पुलिस और बदमाशों के बीच हुई फायरिंग में एक सिपाही भी घायल हुआ। दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बिथरी चैनपुर थाने के इंस्पेक्टर अभिषेक सिंह ने बताया कि पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर शुक्रवार सुबह नकटिया रोड पर घेराबंदी की। टीम ने भीमपुर गौंटिया गांव के पास बाइक से आ रहे बदमाश को टोका तो उसने फायरिंग कर दी। पुलिसकर्मी आकाश बाल-बाल बच गए। जब एक गोली उनकी गर्दन के पास से गुजर गई। जवाबी कार्रवाई मे पुलिस की गोली पकौड़ी उर्फ प्रमोद के पैर मे लगी। जिससे वह घायल हो गया। गिरफ्तार बदमाशों में प्रमोद उर्फ पकौड़ी और रोहताश शामिल है। पकौड़ी उर्फ प्रमोद हिस्ट्रीशीटर है और शहर के कई थानों में उसके खिलाफ दर्जनभर मुकदमे दर्ज हैं। इन बदमाशों ने बरेली और आसपास के क्षेत्रों में लूट की कई वारदातों को अंजाम दिया है। पुलिस ने बदमाशों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। घायल सिपाही और बदमाश का इलाज जारी है। बिथरी चैनपुर इंस्पेक्टर अभिषेक कुमार ने बताया कि बदमाशों के अन्य मामलों की भी जांच की जा रही है। मुठभेड़ के दौरान बिथरी चैनपुर इंस्पेक्टर अभिषेक कुमार, इंस्पेक्टर क्राइम वेद सिंह, एसएसआई देवेंद्र सिंह, दरोगा पवन कुमार शर्मा, शशांक सिंह, सर्वेश सिंह, हेड कांस्टेबल तिरमल सिंह और कांस्टेबल आकाश शामिल थे।।
बरेली से कपिल यादव