बरेली। जिले मे बिथरी चैनपुर सीएचसी पर दूसरा हेल्थ एटीएम का शुभारंभ किया गया। हेल्थ एटीएम के द्वारा कई प्रकार की जांचे की जा सकेंगी। प्रशासन लगातार जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था को सुधारने के लिए प्रयासरत है। शुक्रवार को रोटरी क्लब ऑफ बरेली हाइट्स के द्वारा बिथरी चैनपुर सीएचसी पर जिले की दूसरी हेल्थ एटीएम का उद्धघाटन बिथरी विधायक डॉ राघवेंद्र शर्मा ने फीता काटकर किया। बिथरी चैनपुर विधायक डॉ. राघवेंद्र शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि हेल्थ एटीएम मशीन के द्वारा जांच किये जाने पर शीघ्र ही जांच मिल सकेगी। जिससे डॉक्टर जल्द इलाज शुरू कर पाएंगे। इस अवसर पर डीएम शिवाकांत द्विवेदी ने कहा कि हेल्थ एटीएम के द्वारा आम जनता तक आधुनिक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ बलवीर सिंह ने स्वास्थ्य केंद्र पर आने वाले मरीजों को हेल्थ एटीएम से लाभ मिलने की बात कही। वही उन्होंने सीएचसी प्रभारी को स्वास्थ्य सेवाएं में और सुधार करने को कहा। सीडीओ जग प्रवेश ने कहा कि जिले मे 7-8 मशीन लगनी है ये दूसरी हेल्थ एटीएम मशीन बिथरी चैनपुर मे लगाई गई है। कार्यक्रम का संचालन रोटरी क्लब ऑफ हाइट्स के पदाधिकारियों ने किया। कार्यक्रम समापन के बाद स्वास्थ्य केंद्र मे विधायक, डीएम, सीडीओ और सीएमओ ने बृक्षारोपण किया। इस दौरान सीएचसी प्रभारी डॉ. अमित गंगवार, शिवम सिंह, उत्कर्ष प्रकाश, शिवानी, हिना कौशर, डॉली शर्मा सहित स्टाफ मौजूद के अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव