बरेली। जिले के थाना बिथरी चैनपुर क्षेत्र के किशनपुर गांव निवासी पवन (20 वर्ष) भंडारा खाने के बाद खेत मे बने कमरे मे सोने गया था। इसके बाद पवन ने रात मे ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक के छोटे भाई ने गुरुवार की सुबह उसके शव को फांसी पर लटके देखा। इसके बाद परिजनों को सूचना दी। कुछ देर बाद सूचना मिलने पर पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इसके बाद मामले की जांच शुरू कर दी गई है। मिली जानकारी के अनुसार पोस्टमार्टम हाउस पर मृतक के परिजनों ने बताया कि पवन अक्सर अपने खेत पर बने कमरे मे जाकर रात को सो जाता था। गांव मे एक धार्मिक स्थल पर भंडारे का आयोजन था। इसके बाद रात लगभग 11 बजे तक पवन भंडारे में शामिल हुआ। इसके बाद खेत पर बने कमरे मे सोने चला गया लेकिन सुबह होने पर वह रोजाना की तरह गांव में स्थित अपने घर नहीं पहुंचा। इसके बाद छोटा भाई प्रदीप उसे देखने के लिए कमरे पर पहुंचा। उसने पवन का शव फांसी पर लटका हुआ था। उसने घटना की जानकारी परिजनों को दी। कुछ देर बाद ही पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतक तीन भाई-बहन है।।
बरेली से कपिल यादव