बरेली। थाना बिथरी चैनपुर क्षेत्र के गांव उदनपुर मे गुरुवार रात लगातार दो घरों में चोरी हुई। चोर तीसरे घर में चोरी की घटना को अंजाम देने के लिए जा ही रहे थे कि तभी पुलिस की गाड़ी की आवाज सुनकर भाग गए। मामले मे पीड़ितों की तहरीर पर बिथरी थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। पुलिस के अनुसार बिथरी के उदनपुर गांव के रहने वाले संजीव सक्सेना के घर गुरुवार की देर रात को करीब ढाई बजे चोर घुस गए। चोर उनके घर से दो जोड़ी चांदी की पायल, एक सोने की चेन, दो सोने की अंगूठी, एक सोने का हार, एक मंगलसूत्र समेत करीब 28 हजार रुपये ले गए। इसके बाद चोरों ने भगवान दास के घर को निशाना बनाया। चोर एक सोने का हार, सोने की चेन, पांच सोने की अंगूठी, छह चांदी के सिक्के, तीन जोड़ी पायल और करीब 30 हजार रुपये ले गए। चोरों ने तीसरे घर मे भी चोरी की कोशिश की लेकिन आहट और पुलिस के वाहन का सायरन सुनने के बाद भाग गए। पीड़ित संजीव ने बताया कि उनके घर से चोरों ने ज्वेलरी नकदी समेत लाखों का माल उड़ा दिया। बिथरी चैनपुर इंस्पेक्टर शितांशू शर्मा का कहना है कि दोनों पीड़ितों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही दोनों घटनाओं का खुलासा कर दिया जाएगा।।
बरेली से कपिल यादव