बिजिलेंस का छापा: तीस हजार की घूस के लेते लेखपाल रंगे हाथ गिरफ्तार

रूडकी/हरिद्वार- विजिलेंस की टीम ने रूड़की के चकबन्दी लेखपाल को धूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। लेखपाल ने जमीन दाखिल खारिज के नाम पर पचास हजार रुपए की घूस मांगी थी।

रुड़की में आज एक बार फिर विजिलेंस टीम की दस्तक से भ्रष्ट कर्मचारियों में हड़कंप मच गया रुड़की पहुंची विजिलेंस की टीम ने एक चकबंदी के लेखपाल को 30000 रुपए की घूस लेते रंगे हाथ धर दबोचा आरोपी लेखपाल धर्मेंद्र ने मुर्सलीन पुत्र सईद अहमद बिस्सूपुरा धनपुरा निवासी से जमीन दाखिल खारिज करवाने के नाम पर पचास हजार की रिश्वत मांगी थी। मुर्सलीन ने इसकी जानकारी देहरादून विजिलेंस को दी थी । जानकारी के बाद विजिलेंस ने अपनी फील्डिंग बिछाई। उसके बाद आज मुर्सलीन ने तय रकम के अनुसार आरोपी को 30000 रुपये एडवांस देने के लिए बात की। और रकम के साथ आरोपी पटवारी के बताए हुए स्थान पर पहुंच गया। प्लानिंग के अनुसार मौके पर पहुंची विजिलेंस की टीम ने लेखपाल धर्मेंद्र को ₹30000 रिश्वत लेते रंगे हाथ धर दबोचा विजिलेंस की टीम आरोपी लेखपाल से पूछताछ कर रही है।
– रूडकी से इरफान अहमद की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *