बरेली। उत्तर प्रदेश पॉवर कॉरपोरेशन के खिलाफ संविदा कर्मियों का गुस्सा फूट पड़ा। समय से वेतन नही मिलने समेत अपनी तमाम समस्याओं के खिलाफ धरने पर बैठ गए। उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन के संविदा कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर मंगलवार को सर्किट हाउस के सामने मुख्य अभियंता कार्यालय मे धरना प्रदर्शन किया। कई घंटे धरना प्रदर्शन के बाद 13 सूत्रीय मांगों को ज्ञापन मुख्य अभियंता रणविजय सिंह को दिया। ज्ञापन से बताया कि संविदा कर्मियों का शोषण बंद कर उन्हें समय से वेतन दिया जाए। सुरक्षा किट और आईडी कार्ड कर्मचारियों को दिए जाएं। कार्य के दौरान करंट लगने से अपनी जान गंवाने वाले संविदा कर्मियों के परिजनों को मुआवजा समय से दिया जाए। समिति के जिलाध्यक्ष रिंकू श्रीवास्तव ने बताया कि पूर्व में अनुबंधित कार्यदायी संस्था मैसर्स ओरियन सिक्योरिटी सैल्यूशन दिल्ली वर्तमान में अनुबंधित कार्यदायी संस्था मैसर्स ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कसंल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड नोएडा के द्वारा ईपीएफ, ईएसआई व बकाया वेतन अभी तक नहीं दिया गया है। साथ ही दुर्घटनाग्रस्त कर्मियों के उपचार में खर्च हुई धनराशि का भुगतान नही किया गया है। संविदा कर्मी वर्तमान में 26 दिन, आठ घंटे की जगह 30 दिन, 12 घंटे बिना सुरक्षा उपकरण के कार्य कर रहे हैं। इससे विद्युत दुर्घटनाएं बढ़ी हैं। अतिरिक्त घंटों एवं दिनों का काई अतिरक्ति भुगतान नहीं किया जा रहा है जो कि श्रम कानूनों का खुला उल्लंघन है। सात तारीख तक संविदा कर्मियों को वेतन नहीं दिया जा रहा है। उपकेंद्रों में कार्यरत कर्मियों का कार्यदाई संस्थाओं द्वारा अप्रैल 2019 तथा अब तक का ईपीएफ जमा नहीं किया गया है जो जल्द जमा कराया जाए। कर्मियों को वर्दी कार्यदायी संस्था द्वारा दिलाया जाए। उपकेंद्रों पर कार्यरत कर्मियों को गैंगवार सुरक्षा उपकरण किट अतिशीघ्र उपलब्ध कराई जाए। धरने मे तसलीम खान, कृष्णपाल, रजनीश शर्मा, राहुल शर्मा, रामभरोसे, भुवनेश गंगवार, रितेश जोशी, मोहम्मद आसिफ, चंद्रप्रकाश, विशाल कुशल कौशल, दयाशंकर आदि मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव