बरेली। गुरुवार को बिजली विभाग के जेई संगठन का धरना प्रदर्शन थमा तो संविदा कर्मियों का धरना शुरू हो गया। चीफ इंजीनियर कार्यालय परिसर में जेई संगठन और संविदाकर्मियों ने पॉवर कारपोरेशन प्रबंधन के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। साथ ही चेतावनी दी कि अगर उनकी मांग पूरी नहीं की गई तो विरोध प्रदर्शन का रूप और मुखर हो जाएगा। आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत परिषद अभियन्ता संघ का प्रदर्शन गुरुवार को भी जारी रहा। चीफ इंजीनियर कार्यालय में जेई संगठन के पदाधिकारियों और सदस्यों ने पावर कारपोरेशन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। सुबह करीब 10:20 तक जेई संघ का प्रदर्शन चला। विरोध प्रदर्शन मे क्षेत्रीय अध्यक्ष आरके शर्मा, संरक्षक केके माहेश्वरी, संदीप सिंह रावत, आरजे वर्मा, प्रदीप राय, राहुल आदि मौजूद रहे। उसके बाद संविदाकर्मियों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। संविदाकर्मियों ने कहा कि प्रबंधन उनकी मांग पूरी नहीं कर रहा है। उनकी वेतन संबंधी समस्या का प्राथमिकता के आधार पर निराकरण होना चाहिए।।
बरेली से कपिल यादव