बिजली विभाग ने छापा मारकर 14 चोरी की बिजली जलाते पकड़े

बरेली। फ्री मे बिजली का इस्तेमाल करने वाले विद्युत उपभोक्ताओं पर बिजली विभाग की नजर टेढ़ी हो गई है। गुरुवार की तड़के सुबह विद्युत नगरीय वितरण उपखंड अष्टम हरूनगला के अंतर्गत उपखंड अधिकारी के निर्देश पर विद्युत उप केंद्र हरूनगला के अवर अभियंता विजय प्रताप और उनकी टीम ने रामगंगा नगर मे भोर होते ही छापामार कार्रवाई की। इस कार्रवाई में विद्युत टीम ने रामगंगा नगर मे 8 बिजली चोरों को बिजली चोरी करते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। पकड़े गए इन सभी बिजली चोरों के खिलाफ विद्युत विभाग ने एंटी थेफ्ट थाने में धारा 135 के अंतर्गत विद्युत चोरी का मुकदमा दर्ज कराया है। इसके साथ ही विद्युत उपकेंद्र जगतपुर क्षेत्र के अंतर्गत अवर अभियंता जगतपुर सुनील कुमार पटेल एवं उनकी टीम ने पशुपति बिहार में मॉर्निंग रेड किया। जिसमें छह विद्युत उपभोक्ताओं को चोरी करते पकड़ा गया।इनके खिलाफ भी थाने में मामला दर्ज कराया गया है। उपरोक्त उपखंड के एसडीओ ने सभी विद्युत उपभोक्ताओं को चेतावनी दी है कि अगर उन्होंने बिजली चोरी की तो उनकी खैर नही। विद्युत विभाग की इस कार्रवाई से क्षेत्र के विद्युत उपभोक्ताओं में हड़कंप मचा हुआ है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *