बिहार- वैशाली जिला अंतर्गत महुआ प्रखंड क्षेत्र के सिंघाड़ा उत्तरी पंचायत के सिंघाड़ा बुजुर्ग के स्वर्गीय छेबु पंडित के 55 वर्षीय कपुरचंद पंडित की बिजली के करंट लगने से मौके पर ही मौत हो गई, मालूम हो कि में कई दिनों से ग्यारह हजार वोल्टेज वाली बिजली की तार कई दिनों से टूटकर जमीन पर गिरा हुआ था जिसकी जानकारी स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग को दी थी। लेकिन बिजली ने कोई कार्रवाई नहीं किया। बिजली विभाग के उदासीन रवैये के कारण लोगों ने महुआ – ताजपुर मार्ग के कुशहर चौक पर शव रखकर सड़क जाम कर दिया। घटनास्थल पर पहुंचकर छात्र लोजपा के महुआ प्रखंड अध्यक्ष मनीष कुमार यादव एवं युवा समाजसेवी संजय कुमार मुन्ना ने स्थानीय प्रशासन से मृतक के परिजनों को पांच लाख रुपये एवं बिजली विभाग के दोषी कर्मियों पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की। मृतक मजदूरी करके अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। समाचार लिखे जाने तक सड़क जाम जारी था लोग मृतक के परिजनों को मुआवजा और बिजली विभाग के दोषी कर्मियों पर एफआईआर दर्ज करने की मांग पर डटे हुए थे।
– नसीम रब्बानी पटना बिहार
बिजली विभाग के लापरवाही ने ली युवक की जान
