इलाहाबाद-सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के लाख कोशिशों के बावजूद भी बिजली विभाग के कर्मचारी नही सुधर रहे है। हालात यह दृश्य बयां कर रहे हैं।
इलाहाबाद जिले के होलागढ़ जमुनीपुर गांव के जहां आये दिन जर्जर तार की वजह जान माल का खतरा बना रहता है जिसकी शिकायत गांव वालों ने बिद्युत विभाग में कई बार की लेकिन आजतक किसी भी तरह से कोई भी समाधान नही हो सका जिससे गांव वालों में बिद्युत बिभाग के प्रति काफी आक्रोश है और ये जर्जर तार मौत को दावत दे रहे हैं। आखिर ये हालात कब सुधरेंगे यहां तक कि किसी तरह के गड़बड़ियों को सुधारने के लिए भी विजली बिभाग की तरफ से कोई भी कर्मचारी नही आते ये दृश्य से प्रतीत होता है कि गांव वाले खुद ही विजली फाल्ट सुधारने को मजबूर है।
-सतेन्द्र कुशवाहा,इलाहाबाद