बहेड़ी, बरेली। जनपद के थाना बहेड़ी क्षेत्र के कस्बे मे चेकिंग करने गई बिजली टीम ने दो लोगों पर अभद्रता, मारपीट और सरकारी कार्य में बाधा डालने का आरोप लगाया है। शिकायत पर पुलिस ने मामले मे मुकदमा दर्ज कर लिया है। बिजलीघर पर तैनात अवर अभियंता रमेश सैनी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि बुधवार दोपहर 12:20 बजे वह राकेश कुमार, टीजी 2, लाइनमैन अख्तर हुसैन, रामपाल, मोहम्मद इश्तियाक व नरेंद्र के साथ मोहल्ला टाटा मीना बाजार गली 9 मे बिल बकाया पर कनेक्शन काट रहे थे। तभी फहीम अहमद निवासी मोहल्ला टांडा मीना बाजार गली 9 के परिसर को चेक किया तो एलटी पोल सर्विस केबल छत के ऊपर से मीटर मे आ रही थी। चेकिंग में पाया कि केबल में कट लगाकर बिजली चोरी की जा रही थी। जब लाइनमैन ने उसका वीडियो बनानी चाहिए तो नदीम अहमद पुत्र मंसूर अहमद ने लाइनमैन से मोबाइल छीन लिया। जब उन्होंने मोबाइल मांगा तो उसने देने से मना कर दिया और गाली गलौज करते हुए लाइनमैन को जान से मारने की धमकी देने लगा। इंस्पेक्टर संजय तोमर ने बताया कि जेई की तहरीर पर फहीम अहमद व नदीम अहमद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।।
बरेली से कपिल यादव