वाराणसी/जंसा -बिजली विभाग के कारनामे किसी से छिपी नहीं।अपनी कार पुजारियों को लेकर या विभाग हमेशा चर्चा में रहता है।इन्हीं चर्चाओं की कड़ी में एक और कड़ी विभाग ने जोड़ दी है जो बड़े हादसे को दावत दे रही है।दरअसल जंसा के स्थानीय विकास खंड के सत्तनपुर वाया मनियारीपुर मार्ग के किनारे अनिल सिंह के पम्पिंगसेट के पास हरे पेड़ पर ही बिजली विभाग के कर्मचारियों ने 11 हजार वोल्ट का इंसुलेटर लगाकर विद्युत कनेक्शन दौड़ा दिया।विभाग के कारिंदों द्वारा की गई इस कारस्तानी से लोगों में डर बना हुआ है। लोगों को डर है कि किसी भी वक्त कोई अप्रिय दुर्घटना हो सकती है।विदित हो कि 33/11 केवीए विद्युत उपकेंद्र बरनी से यह हाईटेंशन(11 केवी एचटी)लाइन पोषित है।लोगों ने बिजली विभाग के प्रति विरोध जताते हुए कहा कि कई बार अधिकारियों को सूचित किया गया। आज तक कोई फर्क नहीं पड़ा।अगर अधिकारी तत्काल मामले को संज्ञान में में नहीं लिए तो कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है जिसकी जिम्मेवारी बिजली विभाग की होगी।
– विकास श्रीवास्तव की से स्पेशल रिपोर्ट