बरेली। जानकारी के अभाव में अचानक बिजली गिरने से आर्थिक और जनहानि होती है। अब दामिनी ऐप बताएगा कि आसमान से बिजली कब गिरेगी। जिला प्रशासन की ओर से लोगों को जागरूक करने की कवायद शुरू कर दी गई है। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व संतोष कुमार ने बताया कि जनहानि और आर्थिक घटनाओं पर रोकथाम के लिए केंद्र सरकार ने दामिनी एप लांच किया है। इसके माध्यम से किसानों को मौसम के बारे में हर पल की जानकारी मिलेगी। साथ ही बिजली गिरने का अलर्ट भी मिलेगा। एप बीस किमी के दायरे में बिजली गिरने की चेतावनी देगा। आडियो व एसएमएस के जरिए अलर्ट भी मोबाइल पर आ जाएगा। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि दामिनी एप को जनपद, तहसील, ग्राम, ब्लाक स्तर के सम्बंधित अधिकारियों, समस्त ग्राम प्रधान, लेखपालों, आगंनबाड़ी कार्यकत्री एवं आशा डाउनलोड करे व आम जनमानस को भी डाउनलोड करने के लिये जागरूक करे। जिससे वज्रपात की पूर्व चेतावनी व अलर्ट अधिक से अधिक लोगों तक पहुंच सके तथा वज्रपात से होने वाली क्षतियों को कम किया जा सके।।
बरेली से कपिल यादव
