मीरगंज, बरेली। जनपद के थाना मीरगंज मे जिला कांग्रेस कमेटी ने किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए मीरगंज तहसील मे एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर जिलाध्यक्ष ने किसानों की खाद और बिजली से जुड़ी समस्याओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वर्तमान समय मे डीएपी खाद की भारी कमी हो रही है। खाद की अनुपलब्धता के कारण किसान लंबी लाइन में लगने के बावजूद खाली हाथ लौटने को मजबूर है। जिससे उनकी रबी फसल की बुवाई मे देरी हो रही है। उन्होंने कहा कि डीएपी खाद वितरण मे धांधली की शिकायतें सामने आ रही है। प्रवक्ता पंडित राज शर्मा ने बिजली से संबंधित समस्याओं का उल्लेख करते हुए कहा कि किसानों को मुफ्त बिजली योजना का लाभ लेने के लिए बकाया बिल चुकाने की शर्त को हटाया जाना चाहिए। जिला उपाध्यक्ष जुनैद हसन एडवोकेट ने कहा कि जब तक किसान और जवान खुश नही होंगे तब तक प्रदेश की तरक्की संभव नही है। ज्ञापन सौंपने के दौरान पूर्व चेयरमैन इलियास अंसारी, मुराद बेग, छेदालाल, जावेद अजहरी, दिनेश दादा, कमरुद्दीन सैफी, दीपक शर्मा, कपिल एडवोकेट, नदीम अख्तर एडवोकेट, जाकिर मास्टर, जाहिद अंसारी और बाबू अंसारी शामिल थे। प्रवक्ता पंडित राज शर्मा ने कहा कि यदि जल्द ही किसानों की समस्याओं का समाधान नही किया गया तो कांग्रेस पार्टी बड़े आंदोलन का रुख करेगी।।
बरेली से कपिल यादव