बिजली के पोल से टकराया ऑटो, महिला की मौत, बेटा गंभीर घायल

बरेली। जनपद के थाना सिरौली क्षेत्र मे रविवार की सुबह सीपरी गांव के समीप केसरपुरा मोड़ पर सवारियों से भरा ऑटो बिजली के पोल से टकरा गया। हादसे में एक महिला की मौत हो गई। उसका बेटा गंभीर घायल हो गया। महिला पति और बच्चों के साथ घर जा रही थी। पति और बेटी सुरक्षित है। घायल बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। महिला के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जब मृतका के परिवार को इसका पता चला तो कोहराम मच गया। थाना सिरौली क्षेत्र के गांव डाटपुरा निवासी 30 वर्षीय धर्मवती पत्नी राजवीर की रविवार सुबह सड़क हादसे मे मौत हो गई। उनके रिश्तेदार ने बताया कि राजवीर परिवार के साथ चंडीगढ़ में काम करने गए थे। वहां से निजी बस से सिरौली आए थे। रविवार की सुबह सिरौली अड्डे से ऑटो मे बैठकर ये लोग अपने गांव के लिए जा रहे थे। सीपरी गांव के पास केसरपुरा मोड़ पर बिजली के पोल से ऑटो टकरा गया। टक्कर के बाद ऑटो पलट गया। जिसके नीचे धर्मवती और पांच साल का बेटा कृष्णा दब गया। धर्मवती की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। घायल बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया गया। वही हादसे के बाद ऑटो चालक फरार हो गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। रमेश ने बताया कि उसके चाचा राजवीर ने सिरौली से टेंपो किया। जिसमें मात्र पांच सवारी बैठी थी। इस दौरान टेंपो चालक को अचानक नीद की झपकी आ गई और टेंपो सड़क पर लगे पोल से जा टकराया। राजवीर ने अपने परिवार को बताया था कि वह कुछ ही देर मे घर आ जाएगा। सभी खुश थे। लेकिन सात बजे के समय राजवीर के भतीजे रमेश के पास पुलिस का फोन आया कि हादसे मे उसकी चाची की मौत हो गई। यह सुनकर परिवार मे कोहराम मच गया। उनके आने की खुशी मातम मे बदल गई।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *