बिजली की लुका छिपी से जनता में फैला आक्रोश

सीतापुर- प्रधानमंत्री के सपनो को चकनाचूर करते विसवां सब स्टेशन के कर्मचारी व अधिकारी बताते चले की ग्राम सभा लालपुर विकाश खंड विसवां जिला सीतापुर के गांवों में बिजली के पोल लगा दिए गए तथा लाइन डालकर प्रधनमंत्री जी के आदेशो का पालन करते हुए बिजली तो दे दी वंही ग्राम पैग़रवा मजरा लालपुर की रहने वाली ग्रहणी सुमन पत्नी हरेश ने बताया कि दिन में आती जाती रहती है तथा शाम के समय जब खाना बनाने का टाइम होता है तो बिजली होती ही नही है जिससे कच्ची पक्की रोटी बनाकर अँधेले में खाना खाते है घरो में जब से बिजली आने के बाद डिब्बी की रोशनी में अँधेला लगता है तथा बच्चे भी पढ़ लिख नही सकते वंही गांव की रहने वाली ग्रहणी रूपा पत्नी रमेश ने बताया कि पूरे दिन में 5-6 घंटे ही बिजली मिल पाती है जिससे काफी परेशान होती है गांव की रहने वाली सुषमा देवी पत्नी अनुज कुमार ने बताया कि बिजली तो लुका छुपा का खेल खेल रही है जिससे काफी ज्यादा परेशानी हो रही है तथा महेन्द्र पुत्र मंशा राम ,राम प्रकाश पुत्र महेश्वर , मनोहर,पुत्र महेश्वर,उषा देवी पत्नी परसुराम,हरि प्रशाद पुत्र राम भरोशे दीन दयाल पुत्र जगत पाल आदि लोगो ने बताया कि 18 घंटे बिजली देने का वादा किया था परन्तु सरकार की मंशा पर विधुत विभाग के द्वारा पलीता लगाया जा रहा है जिससे जनता काफी ज्यादा परेशान व नाराज नजर आ रही है जनता ने सरकार से अपना किये हुए वादों की याद दिलाते हुए बताया कि इससे अच्छा तो पहले था कम से कम डिब्बी की रोशनी से गुजारा कर लेते थे परन्तु जब से गांव में घर घर बिजली के कनेक्शन बाट दिए है अगर प्रयाप्त बिजली नही थी तो कनेक्शन क्यो दे दिया जनता को बेवकूफ बना कर वाह वाही लूट रहे है।

रामकिशोर अवस्थी
सीतापुर ब्यरो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *