वाराणसी- आज सुबह चोलापुर थाना क्षेत्र के गोसाईपुर पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम बसाव में बिजली के खंभे में करंट उतरने से नखडू राम पुत्र हरीराम उम्र 52 वर्ष व उनके भतीजे मन्ना राम पुत्र पंचम राम उम्र 50 वर्ष की मौके पर करंट लगने से मृत्यु हो गई तत्पश्चात गुस्साए ग्रामीणों ने भोजूबीर सिंधोरा मार्ग पर पलहीपट्टी चौराहे पर जाम लगाकर नारेबाजी किया सूचना मिलते ही मौके पर चोलापुर थानाध्यक्ष हरीनारायण पटेल व गोसाईपुर चौकी इंचार्ज मुन्नी लाल कनौजिया व दरोगा उमेश कुमार राय पहुंचे ग्रामीणों को काफी समझाने का प्रयास किया ग्रामीणों के ना मानने पर एसडीएम सदर,तहसीलदार पिण्डरा व सीओ पिंडरा अनिल राय व बड़ागांव तथा चौबेपुर की फोर्स पहुंचकर हल्का बल प्रयोग करके भीड़ को तितर-बितर किया तथा परिजनों से बात कर उचित मुआवजे का आश्वासन देकर शवों को पुलिस चौकी गोसाईपुर पर भेज दिया।उसके बाद विधिक कार्रवाई के लिए आगे भेजा गया और ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि नखडू के परिवार में 6 लड़कियां वह एक लड़का है जबकि मन्ना के परिवार में 5 लड़कियां दो लड़के हैं जिनका मुख्य रूप से भरण पोषण इन्हीं दोनों के द्वारा अपने परिवार का होता है और ग्रामीणों ने यह बताया कि सुबह नखडू अपने खेत में धान रोपाई के लिए राम अवतार दीक्षित के मशीन पर पानी के लिए गए थे जिनके मशीन के बगल में रामअवतार दीक्षित का खेत है जो कि नंगे तार से उसका घेराव किया गया था और उस तार को बिजली के लोहे के खंभे में बांधा गया था और बिजली के खंभे में करंट उतरने के कारण उस तार में भी करंट आ गया था जिसकी चपेट में नखडू आ गए और उनकी बचाव के लिए उनके भतीजे जब मन्ना गए तो वह भी चपेट में आ गए और मौके पर दोनों की मृत्यु हो गई।
रिपोर्टर:- दीपक कुमार सिंह वाराणसी