वाराणसी- कछवांरोड लालपुर विद्युत उपकेन्द्र से जुड़े मिर्जामुराद क्षेत्र के गौर (बरमपर) मंगलवार की सुबह विजली ठीक करने के लिये खम्भे पर चढ़ा प्राइवेट लाईन मैंन राजेश कुमार उम्र (35) वर्ष निवासी नरायनपुर थाना कछवां मिर्जापुर करेंट की चपेट में आकर खम्भे पर झूल गया किसी तरह ग्रामीणों ने बिद्युत उपकेंद्र लालपुर पर सुचना देकर लाईन कटवाने के बाद सीढ़ी के सहारे विद्युत कर्मी को निचे उतारा तब तक युवक काफी झुलस चूका था मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने विजली विभाग के अधिकारियो को सुचना देने के साथ झुलसे विद्युत कर्मी को वाराणसी के ट्रामा सेंटर में गम्भीर हालत में ईलाज हेतु भर्ती कराया।बताया जाता है की गौर गांव में कहि से विजली तार में फाल्ट था जिसको ठीक करने के लिये राजेश लालपुर उपकेन्द्र पर ड्यूटी पर मौजूद कर्मचारी से सिडडाउन लेने के बाद खम्भे पर चढ़ा लेकिन उपकेन्द्र पर मौजूद कर्मी एक फेस का विजली काटने के दूसरा काटना भूल गया जिससे विजली बनाने के लिए खम्भे पर चढ़ा राजेश करेंट की चपेट में आकर खम्भे पर ही झूल गया। जिससे विजली विभाग की लापरवाही के कारण एक युवक की जान जाते जाते बची है बताया जाता है जो भी सरकारी लाईन मैंन हजारो रूपये सरकार से सैलरी पा रहे है ओ मौज करते है और प्राइवेट लोगो से काम करवाते है वही ग्रामीणों व विद्युत कर्मियो में आक्रोश रहा की सुचना के बाद भी स्थानीय जे.ई. घण्टो तक झुलसे लाईन में के पास नही पहुँचे बल्कि उनका फोन मिलाने पर उठ ही नही रहा था।
रिपोर्ट:-कमलेश गुप्ता रोहनिया