बिजली कनेक्शन मे न हो देरी जनता से करें अच्छा व्यवहार

बरेली। जनपद मे नया बिजली कनेक्शन लेने वाले उपभोक्ताओं को टहलाया न जाए। उन्हें जल्द बिजली कनेक्शन दिया जाए। लाइनमैन, जेई व एसडीओ सभी जनता से सही व्यवहार करें। हेल्पडेस्क पर होने वाली शिकायतों का गुणवत्तायुक्त और समय पर निस्तारण किया जाए। यह बातें मंगलवार को सर्किट हाउस सभागार में सांसद छत्रपाल गंगवार की अध्यक्षता में हुई बैठक में जनप्रतिनिधियों ने बिजली निगम के अधिकारियों से कही। मुख्य अभियंता वितरण ज्ञान प्रकाश ने जनप्रतिनिधियों को बताया कि बैठक का उद्देश्य उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन द्वारा एक दिसंबर से शुरू की जा रही ‘बिजली बिल राहत योजना 2025-26’ एवं बिजनेस प्लान 2025-26 की जानकारी साझा करना था। बैठक में अधिकारियों ने बताया कि राहत योजना के तहत उपभोक्ताओं को बकाया पर 100% सरचार्ज माफी तथा मूल राशि पर 25% तक की छूट दी जाएगी। वर्तमान में जिले के लगभग 3.62 लाख बकाया उपभोक्ता है। जिन पर लगभग 1400 करोड़ रुपये का बकाया है। जनता को योजना के बारे मे जागरूक को करने के लिए व्यापक अभियान चलाया जा रहा है। बैठक मे जनप्रतिनिधियों बिजनेस प्लान 2025-26 के तहत चल रहे विद्युत विकास कार्यों की प्रगति से भी अवगत कराया गया। अधिकारियों ने बताया कि इन कार्यों के पूर्ण होने पर जिले मे बिजली आपूर्ति और अधिक सुचारु एवं विश्वसनीय हो जाएगी। बैठक में सांसद के अलावा जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल, विधायक डॉ. राघवेंद्र शर्मा, डॉ. एमपी आर्य, वन एवं पर्यावरण मंत्री के प्रतिनिधि समेत अधीक्षण अभियंता ब्रह्मपाल, ज्ञानेंद्र सिंह समेत सभी एक्सईएन, एसडीओ व जेई मौजूद रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *