बरेली। भीषण गर्मी मे बिजली कटौती से कारोबार भी प्रभावित हो रहा है। व्यापारी सुरक्षा फोरम के पदाधिकारियों ने गुरुवार को बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता नगरीय को ज्ञापन सौंपा। महानगर अध्यक्ष रामकृष्ण शुक्ला ने बताया कि बिजली कटौती से पहले उपभोक्ताओं को इसकी सूचना दी जानी चाहिए। बुधवार रात सप्लाई घंटों बाधित रहने से काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। स्टेडियम टॉवर के पास ट्रांसफार्मर ट्राली लंबे समय से खड़ी होने से यातायात बाधित हो रहा है। इसे तुरंत हटवाया जाए। समस्या होने पर हेल्प डेस्क पर फोन नहीं उठता है, इसको व्यवस्थित किया जाए। उन्होंने बताया कि अधीक्षण अभियंता नगरीय ब्रह्मपाल ने आश्वासन दिया है कि बिजली कटौती को लेकर जो भी समस्या है इसके त्वरित निदान के लिए चार नई हेल्प डेस्क बनाई जाएंगी। नए नंबर जारी किए जाएंगे। कॉल आने पर तुरंत रेस्पांस किया जाएगा। इस मौके पर महानगर महामंत्री दीपक द्विवेदी, सरदार प्रभजीत सिंह बंटी, महानगर युवा अध्यक्ष विष्णु शुक्ला, सतेंद्र पटेल, योगेश मल्होत्रा, अभिषेक गंगवार, राहुल पटेल, सुभाष, सोनू मौर्य अन्य सदस्य भी शामिल रहे।।
बरेली से कपिल यादव