बिजली कटौती को लेकर डीएम ने जतायी नाराजगी, लापरवाही पर नपेंगे बिजली अधिकारी

बरेली। गर्मी और उमस में लोगों को अब बिजली कटौती जैसी समस्या नही होगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सख्ती के बाद पावर कॉरपोरेशन और प्रशासनिक अधिकारियों ने दिशा निर्देश दिए है। बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार मे डीएम रविंद्र कुमार की अध्यक्षता में विद्युत निगम के अधिकारियों के साथ विद्युत आपूर्ति के सुचारू रूप से संचालन को लेकर बैठक की गई। बैठक में विद्युत कटौती रोकने, ओवरलोडिंग पर ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाने, अवैध कनेक्शन और लंबित भूमि के प्रकरणों के निस्तारण के संबंध में कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए गए। डीएम ने कहा कि जनपद से विद्युत आपूर्ति की शिकायतें अधिक आ रही है। जिसका संज्ञान शासन स्तर से भी लगातार लिया जा रहा है। डीएम ने नाराजगी जताते हुए कहा कि जनता से जुड़ी समस्याओं का समय रहते निस्तारण करें। कार्यशैली मे सुधार करे वरना एक्शन होगा। शहर से लेकर देहात के बिजली आपूर्ति के निर्धारित शेड्यूल का पालन बुधवार से शुरू हो गया है। कैंट विधायक संजीव अग्रवाल और डीएम रविंद्र कुमार ने अलग अलग बिजली निगम अधिकारी, इंजीनियरों के साथ बैठक करके उन्हें बिजली आपूर्ति को लेकर दिशा निर्देश दिए हैं। हिदायत दी है किसी तरह की समस्या जनता को न हो। बैठक में सीडीओ जग प्रवेश, एडीएम प्रशासन दिनेश, विद्युत विभाग के मुख्य अभियंता समस्त अधीक्षण अभियंता और अधिशासी अभियंता आदि रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *