पूँछ/झांसी – हम न तो सुधरे थे न सुधरेंगे यही जुमला है विद्युत विभाग का क्षेत्र में बिजली की व्यवस्था पूर्ण रूप से बेपटरी हो गई है कस्बा सीमित क्षेत्र में पिछले 3 दिनों से बिजली की आवक जावक से क्षेत्रीय उपभोक्ता परेशान बने हुए है भीषण गर्मी वा उमस के चलते जनजीवन अस्त व्यस्त बना हुआ है वही बुधवार की शाम करीब 6:00 बजे गुल हुई बिजली दिन में 1:00 बजे तक विभाग द्वारा विद्युत सुचारू कर चालू नहीं की जा सकी थी इससे साफ जाहिर होता है की विद्युत विभाग विद्युत व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त रखने में कितना उदासीन रवैया अपनाए हुए हैं और शायद विभाग पर उपभोक्ताओं की गुस्सा घुटने का इंतजार कर रहा है इस संबंध में बिजली विभाग के एसडीओ को करीब 10 बार फोन के माध्यम से संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन एसडीओ द्वारा फोन रिसीव नहीं किया गया उत्तर प्रदेश सरकार बिजली विभाग को पटरी पर लाने के लिए हर संभव प्रयास में जुटी हुई है लेकिन विभागीय आला अधिकारी प्रदेश सरकार की बिजली सुधारने की मंशा को पर नहीं लगने दे रहे हैं. क्षेत्र में जगह-जगह जर्जर विद्युत तार के कारण ज्यादातर फाल्ट होते रहते है जिससे विद्युत बाधित हो जाती है वही 3 फीडर में से 2 फीडर बनाए ही नहीं गए जबकि एक फीडर पर ही पूछ क्षेत्र डेढ़ दर्जन से अधिक ग्रामों में पूँछ फतेहपुर सलेमापुर सराय सिकंदरा सेसा ढेरी ढेरा, कनेछा , धमधौली, खिल्ली ,कायला , मबूसा , मडोरा , परैक्षा ,सीलाई पनारी, आदि ग्रामों की विद्युत आपूर्ति ईश्वर भरोसे चल रही है रात्रि से गायब बिजली आज दोपहर 2 बजे आ सकी इसके साथ ही विद्युत का आने जाने का क्रम लगातार जारी रहा लोगों ने विभागीय जिम्मेवार वरिष्ठ अधिकारियों से मांग करते हुए कहा की क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति के लिए खराब पड़े दो फीडर को बनाए जाने के साथ विद्युत आपूर्ति को सुचार बनाएं जाने की मांग की गई ।
-दया शंकर साहू,पूंछ/ झांसी
बिजली आपूर्ति से ग्रामीण परेशान:नहीं पड़ रहा विधुत विभाग के कर्मचारियों पर फर्क
