राजस्थान/बाड़मेर- बाड़मेर जिला कलक्टर टीना डाबी की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हॉल में साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित हुई। इस दौरान बिजली,पानी एवं जल भराव की स्थिति की समीक्षा करते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को जन संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए गए l जिला कलक्टर ने आगामी दिनों में प्रारंभ होने वाले शहर चलो एवं गांव चलो अभियान तथा सहकार सदस्यता अभियान के लिए समुचित तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर टीना डाबी ने कहा कि पिछले दो दिनों से चल रही बारिश से जल भराव वाले स्थानों की पहचान करते हुए पानी की निकासी सुनिश्चित की जाए। उन्होंनेे कहा कि मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए विशेष तौर पर जल भराव वाले स्थानों पर एंटी लार्वा गतिविधियां संचालित की जाएं। इसके साथ दवा छिड़काव और फॉगिंग कराकर मच्छर जनित बीमारियों से बचाव किया जाए। उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को पर्याप्त मात्रा में दवाएं एवं अन्य आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला कलक्टर टीना डाबी ने बजट घोषणाओं, ई-फाइलिंग, फ्लैगशिप योजनाओं और विकास कार्यों की विभागवार समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने कहा कि संबंधित विभागीय अधिकारी योजनाओं की प्रगति की नियमित रूप से मोनेटरिंग करते हुए लक्ष्य प्राप्ति सुनिश्चित करवाएं। साथ ही अधिकाधिक पात्र आमजन को जन कल्याणकारी योजनाओं से लाभांवित करवाएं।
जिला कलक्टर ने संपर्क पोर्टल,रात्रि चौपाल, जन सुनवाई संबंधित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए जन समस्याओं का गुणवता के साथ त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिए। इस दौरान आगामी दिनों में राज्य सरकार की ओर से शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में आयोजित किए जाने वाले शहर चलो एवं गांव चलो तथा सहकार सदस्यता अभियान की पूर्व तैयारियों की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश प्रदान किए गए। साप्ताहिक समीक्षा बैठक के दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवि कुमार,अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेन्द्रसिंह चांदावत, यूआईटी सचिव श्रवण सिंह राजावत, प्रशिक्षु आईएएस छाया सिंह, बाड़मेर उपखंड अधिकारी यथार्थ शेखर,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जसाराम बोस,कोषाधिकारी जसराज चौहान, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ विष्णु राम विश्नोई, संयुक्त निदेशक जसवंत गौड़,अधीक्षण अभियंता सुराराम चौधरी,अशोक कुमार, हजारीराम बालवा, हनुमान राम, उप निदेशक सुरेन्द्रप्रतापसिंह, जिला रसद अधिकारी कंवराराम, मुख्य आयोजना अधिकारी नख्ताराम इशराम समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
जिला कलक्टर टीना डाबी ने बारिश के कारण जल भराव की स्थिति होने पर प्रशासनिक अधिकारियों को जन प्रतिनिधियों एवं आमजन के समुचित समन्वय के साथ प्रभावित लोगों को त्वरित राहत पहुंचाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पंप सेट अथवा अतिरिक्त संसाधन लगाकर यथाशीघ्र पानी निकासी करें। पानी भराव से जिन लोगों के घरों में पानी भरा है और उनके रहने में दिक्कत आती है,उनके लिए वैकल्पिक आश्रय स्थल की व्यवस्था करते हुए पानी, भोजन आदि का समुचित प्रबंध किया जाए। इसके साथ पानी भराव वाले इलाकों में फॉगिंग एवं जीवाणु नाशक दवाइयों का छिड़काव किया जाए।
– राजस्थान से राजूचारण