बिजनौर-बिजनौर में भी दलित समाज के लोगों ने शहर में जमकर नारेबाजी व हंगामा किया। जिसके चलते शहर के कई मुख्य बाज़ारो एवं चौराहों पर आंदोलनकारियों व व्यापारियों के बीच छुट-पुट नोकझोक भी देखने को मिली। बिजनौर रोडवेज स्थित अम्बेडकर छात्रावास से आंदोलनकारियों ने बड़ी संख्या में इकठ्ठा होकर नारेबाजी व हंगामा करते हुए नुमाईश ग्राउंड होते हुए मुख्य शास्त्री चौक पहुँची और जमकर हंगामा करते नज़र आये।
जानकारी के अनुसार एससी/एसटी एक्ट में बदलाव पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ बड़ी संख्या में दलितो ने आज भारत बंद का आह्वान कर हज़ारो युवाओ ने सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले पर नाराज़गी जाहिर करते हुए मौजूदा सरकार के खिलाफ भी आक्रोश जाहिर करते हुए सरकार विरोधी नारेबाज़ी की । जिसके चलते बिजनौर के प्रमुख चौराहे व बाज़ारो पर हंगामे बाज़ी एवं नोकझोक भी करते नज़र आ रहे है। दलित समाज के विरोध करते आंदोलनकारियों के सामने ज़िला प्रशासन भी बेबस नज़र आ रहा था।
बिजनोर से अनमोल सक्सेना की रिपोर्ट
बिजनौर में भारत बंद का असर! दलितों का हँगामा
![](https://antimvikalp.com/wp-content/uploads/2018/04/IMG-20180402-WA0038.jpg)