बिजनौर के बीएसए कार्यालय पर नियुक्ति पत्रो की मांग को लेकर तीसरे दिन भी डटे अभ्यर्थी

बिजनौर- प्रदेश के प्राथमिक विद्यालयों में कोर्ट के आदेश पर 12460 बीटीसी/टीईटी पास अभ्यर्थियों की भर्ती चल रही है।23 अप्रैल को हुई काउंसलिंग में बिजनोर से 180 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है।जिनको 29 मार्च को विकल्प भरवाकर विद्यालय भी आवंटित कर दिए गए थे।1मई को सभी अभ्यर्थियो को नियुक्ति पत्र दिए जाने थे।जब सभी अभ्यर्थी नियुक्ति पत्रो के लिए बीएसए कार्यालय पहुचे तो उन्हें बताया गया कि जनपद में नूरपुर उपचुनाव होने के कारण आदर्श आचार सहिंता लागू हो चुकी है इस लिए नियुक्ति पत्र नही दिए जा सकते।राज्य निर्वाचन आयोग से अनुमति के लिये डीएम की ओर से पत्र भेजा गया है।जिसका अभ्यर्थियो ने ये कहते हुए विरोध किया कि इस भर्ती का निर्वाचन आयोग से कोई लेना देना नही है ये भर्ती कोर्ट के आदेश पर चल रही है।सभी चयनित अभ्यर्थी पिछले तीन दिन से बीएसए कार्यालय पर डेरा डाले हुए है।जबकि तीन दिन बाद भी ज़िला प्रशासन को आयोग की ओर से अनुमति नही मिली है।गुरुवार को बीएसए महेश चंद अपने कार्यालय पहुचे तो सभी चयनित अभ्यथियो ने उन का घेराव किया।

-बिजनौर से अनमोल सक्सेना की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *