बिजनौर की निशा ने इस्लाम धर्म छोड़कर अपनाया सनातन, राजेश से रचाई शादी

बरेली। जनपद बिजनौर की निशा ने प्रेमी की खातिर अपना घर छोड़ बरेली के अगस्त्य मुनि आश्रम पहुंचकर सनातन धर्म अपनाया और फिर सात फेरे लेकर प्रेमी राजेश सिंह के साथ शादी रचा ली। इसी के साथ निशा ने अपनी पुरानी पहचान छोड़कर राधिका नाम चुना है। फेरे लेने के बाद निशा यानी राधिका ने पति राजेश के साथ जमकर डांस किया। निशा और राजेश दोनों बिजनौर जिले के रहने वाले है। निशा थाना स्योहारा के गांव सबदलपुर की है और राजेश थाना नहटौर के गांव मिलक मुकीमपुर के है। करीब पांच साल पहले राजेश निशा के गांव में अपनी रिश्तेदारी मे आए थे। वही पर दोनों की मुलाकात हुई और एक-दूसरे के मोबाइल नंबर ले लिए। उनका प्रेम परवान चढ़ा तो दोनों ने एक होने का फैसला किया। निशा ने अपने हाथ पर राजेश के नाम के पहले अक्षर ‘आर’ का टैटू बनवा लिया। निशा के घरवालों के पता चला तो उसकी बेरहमी से पिटाई की और फिर पिता ने ब्लेड लेकर टैटू को खुरच दिया। निशा ने बताया कि उन दोनों शादी करने का फैसला कर चुके थे। सात मई को दोनों ने किसी को बिना बताए घर छोड़ दिया। कई जगह भटकने के बाद सुभाषनगर मे अगस्त्य मुनि आश्रम पहुंचे और पंडित केके शंखधार को पूरा मामला बताया। पंडित शंखधार ने कानूनी प्रक्रिया पूरी कराकर शनिवार को निशा का शुद्धिकरण कराकर सनातन पद्धति से राजेश के साथ उनकी शादी करा दी। अब निशा ने अपना नाम राधिका रख लिया है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *