बिजनौर।थाना कोतवाली शहर बिजनौर के मुख्य बाजार के घंटा घर के पास एक कपड़े की दुकान में आज देर शाम अचानक से आग लग गई।आग लगने के बाद बाजार में दुकानदारों और लोगो की भीड़ जमा हो गई।आग लगने की सूचना पर बाजार में अफरा तफरी का माहौल पैदा हो गया।आग की सूचना पर पहले तो दुकानदारों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी।लेकिन फायर ब्रिगेड तो ताक़रीबर घण्टो लेट के बाद मौके पर पहुँची।जबकि नगर पालिका परिषद की वाटर टैंक की गाड़ी पहले ही बाजार में पहुँच गई।
मौके पर पहुँचे बिजनौर चेयर मैन के पति शमशाद अंसारी ने बताया कि उन्हें जैसे ही इस हादसे की खबर मिली वो खुद मौके पर पहुँचे और नगर पालिका परिषद बिजनौर से वाटर टैंक की पानी से भरी टैंक को मुख्य बाजार में मंगवाया।ये हादसा बिजनौर के घंटा बाजार के खुराना वियर्स के दुकान का है।चेयर मैन पति ने बताया कि दुकान में शॉट शर्किट की वजह से आग लगी है।बरहाल आग पर काबू पा लिया गया है।उधर इस हादसे में दुकान में रखे कुछ कपड़े के डिब्बो में आग लगी थी।जिससे कॉटन में रखे कुछ कपड़े जलकर राख हो गए है।अभी ये नही पता चल सका है की दुकानदार को इस हादसे में कितना नुकसान हुआ है।
बिजनोर से अनमोल सक्सेना की रिपोर्ट