बाहुबली पूर्व एमपी का सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक कमेंट्स मामले में दी जान से मारने की धमकी

आजमगढ़- बाहुबली पूर्व एमपी का सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक कमेंट्स व उसपर ट्रोल करने का मामला इतना बढ़ गया कि मोबाइल पर जान से मारने की धमकी दी जाने लगी। मामले में शिकायत मिलने पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर कॉल की सीडीआर निकाल कर जांच में जुट गयी है। शिकायतकर्ता अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के आजमगढ़ इकाई के अध्यक्ष दिनेश सिंह के अनुसार पूर्व सांसद रमाकांत यादव का सवर्ण जातियों के प्रति दुर्भावनापूर्ण बात का प्रयोग करते हुए भाषण सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। दिनेश सिंह के अनुसार सोशल मीडिया पर उसने आपत्ति जतायी तो उस पर कई टिप्पणियां की गयीं। एक दिन पूर्व शाम को कॉल आयी जिसमें खुद को कॉलर पूर्व एमपी रमाकांत यादव का पुत्र बताते हुए कहा कि अंबारी से यदुवंश किले से बोल रहा है।अमानवीय गाली व धमकी दिया की जान से मारकर बोटी बोटी काट देगा। इसके बाद डर कर पीड़ित ने तहरीर दी।

रिपोर्टर:-राकेश वर्मा आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *