बाल वाटिका के प्रति जिम्मेदारी निभाए शिक्षक व नामांकन पूरा करने पर जोर

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। ब्लॉक की न्याय पंचायत चिटौली के प्राथमिक विद्यालय पनवड़िया पर शिक्षक संकुल की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। बैठक में स्कूल रेडीनेस कार्यक्रम बाल वाटिका, शिक्षक डायरी, डीसीएफ, उपचारात्मक शिक्षण, लर्निंग आउटकम, सप्ताहिक क्विज, निपुण भारत मिशन एवं 100 दिवसीय पठन अभियान के साथ ही ड्रॉपआउट बच्चों का चिन्हाकन एवं नवीन नामांकन पूर्ण करने के लिए आपसी चर्चा की गई। राज्य पुरस्कार प्राप्त शिक्षिका नम्रता वर्मा, अमर द्विवेदी, रमेश कुमार पपनै ने सभी शिक्षकों से अपील किया कि सामुदायिक सहयोग से ही हम अपना विश्वास अभिभावकों में बना पायेंगे अत: अभिभावकों से नियमित संवाद आवश्यक है। शिक्षक बाल वाटिका कार्यक्रम के प्रति जिम्मेदारी के साथ कार्य करे। इस अवसर पर स्कूल के छात्र छात्राओं ने सरस्वती वंदना, स्वागत गीत सहित कई अन्य कार्यक्रम किए। अंत मे नन्हे मुन्ने छात्र छात्राओं को पुरस्कृत भी किया गया।। अंत में स्कूल के प्रधानाध्यापक गुलरेज हुसैन जैदी ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर शिक्षामित्र संघ जिलाध्यक्ष कपिल यादव, संदीप गुप्ता, कुमारी सुनंदा, रुचि अग्रवाल, अखिलेश कुमारी, दिनेश चंद्र सक्सेना, कुसुमलता, कहकशा, रुचि सक्सेना, धर्मवती, शशि गंगवार सहित शिक्षक, शिक्षिकाएं, शिक्षामित्र उपस्थित रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *