बरेली- मानव सेवा क्लब और डा. सुशीला गिरीश इंटर कालेज के संयुक्त तत्वावधान में बाल दिवस पर गुरुवार को विद्यालय परिसर में एक बाल मेले का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय के बच्चों ने मिलकर अच्छे अच्छे पोस्टर और सीनरी बनाकर स्टाल लगाया तो बहुत से बच्चों ने स्वादिष्ट व्यंजनों के स्टाल लगाये किसी ने पानी पूरी, किसी ने पकोड़ी, किसी अपने स्नेक्स बनाये बड़े ही धूमधाम और उल्लास के साथ बच्चों और बड़ों ने मेले का लुफ्त उठाया। मेले का उदघाटन फीता काटकर क्लब के अध्यक्ष सुरेन्द्र बीनू सिन्हा, इन्द्र देव त्रिवेदी और विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती प्रीति सक्सेना ने किया। मेले में सक्रिय रूप से अच्छा प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया। जिसमें ममता, मुकेश, पल्लवी,राधा,तन्मय, उमरा, नैना, प्रियांश,यश, दीपक ,अस्मिता, दिव्यांशी, नीतू, शिवानी हैं। क्लब के अध्यक्ष सुरेन्द्र बीनू सिन्हा ने बताया कि बल मेले का उद्देश्य बच्चों में एकता और रचनात्मकता का विकास कर उसे मूर्त रूप देना है। मेले में रत्नेश, रवि, रेखा, कैलाशवती, हेमंत आदि का विशेष सहयोग रहा।
– बरेली से सौरभ पाठक की रिपोर्ट