बरेली। हाथरस की बेटी के साथ गैंगरेप और हत्या की घटना को लेकर भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज संगठन में उबाल आ गया है। हाथरस में एक युवती के साथ गैंगरेप और उसके साथ की गई दरिंदगी को लेकर लोगों में उबाल है। शुक्रवार को गांधी जयंती के अवसर पर भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन मजिस्ट्रेट को सौंपा। जिसमें कहा गया है कि प्रदेश में महिलाओं पर हो रहे अत्याचार, उत्पीड़न, शोषण को रोका जाए। आज महिलाएं और युवतियां अपने घरों से बाहर निकलने में घबरा रही हैं। उन्होंने मांग की है कि प्रदेश में सुरक्षित वातावरण दिया जाए। इसके अलावा गैंगरेप और हत्या के आरोपियों को फांसी की सजा दी जाए। इसके अलावा पीड़िता के परिवार को आर्थिक सहायता के रूप में 50 लाख रुपये तथा परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए। इसके अलावा हाथरस पुलिस एवं प्रशासन दोषियों को बचाने में लगा हुआ है और शव को हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार केरोसिन डालकर जला दिया गया। इस कारण संपूर्ण भारत का बाल्मीकि समाज बेहद गुस्से वह आक्रोशित है। अगर पुलिस प्रशासन की लापरवाही बाल्मीकि समाज को सड़कों पर उतर कर आंदोलन करने को विवश कर देगी इसलिए बाल्मीकि समाज की बिटिया को न्याय दिलाने हेतु हत्यारों को फांसी की सजा दी जाए। इस मौके पर भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज भारत शाखा बरेली के जिलाध्यक्ष विजय वाल्मीकि सहित वाल्मीकि समाज के लोग उपस्थित रहे।।
बरेली से कपिल यादव