बाल्मीकि चेतना यात्रा से समाज व जनता को करेंगे जागरूक- जुगल किशोर बाल्मीकि

बरेली। समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव व पूर्व मंत्री जुगल किशोर वाल्मीकि शनिवार को वाल्मीकि चेतना यात्रा लेकर पहुंचे जुगल किशोर वाल्मीकि ने बताया कि भाजपा सरकार मे समाज का कोई वर्ग सुरक्षित नही है। पूरे प्रदेश मे महंगाई की मार से आम आदमी त्रस्त है। संविदा कर्मचारी के वेतन सरकार की ग्रांट में भारी कटौती की गई। इसके नतीजे यह है कि हड़ताल शुरू हो गई है। चाहे बदायूं हो कासगंज हो। ठेकेदारी प्रथा के कारण लोगो के महीनों से वेतन बकाया है हमारी सरकार मे एसएफसी बनाकर समय से वेतन और पेंशन का कार्य समाजवादी पार्टी ने किया। वर्तमान की भाजपा सरकार ने ग्रांट में कटौती कर दी। जिस कारण कर्मचारियों का वेतन बकाया है कोविड ऐसी महामारी मे समाज के लोगों ने मेहनत करके समाज को स्वस्थ वातावरण देने का कार्य किया। मुख्यमंत्री ने घोषणा की थी कि किसी के साथ कोई घटना घटेगी तो 50 लाख का मुआवजा मिलेगा मगर सफाई मजदूर वाल्मीकि समाज के लोग शहीद हुए। इस कोरोना काल मे किसी भी प्रकार की मदद भाजपा सरकार से नही मिली। इस मौके पर जिलाध्यक्ष अगम मौर्य, शमीम खां सुल्तानी, रविंदर यादव, डालचंद वाल्मीकि, एड नरेश पाल, साधना मिश्रा, डॉ अनीस बेग, नूतन शर्मा, गौरव जायसवाल आदि लोग मौजूद रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *