चन्दौली- अलीनगर थाना के NH 2 पर रेवा गाँव के पास स्थित अवैध रूप से चल रहे बालू के मंडी में बालू माफियाओ ने SDM मुग़लसराय और उनकी टीम पर हमला किया है और गाड़ी पर पथराव करके पीछे के शीशे तोड़ दिए । आपको बताते है कि पिछले दो दिनों से SDM और पुलिस ओवरलोड बालू लदे ट्रकों का चालान कर रहे थे और आज भी चेकिंग करने पहुचे तभी पहले से घात लगाए बालू माफिया SDM की गाड़ी पर पथराव करने लगे और पत्थर बाजी लगातार चलने कारण वहां पे अफरा तफरी मच गयी किसी तरह जान बचाकर वहा से SDM को निकला पड़ा लेकिन बाद में कई थानों की फोर्स मंगाकर पहले तो हमलावरों को खोज की गई और वहां से आधा दर्जन लोगों को तथा एक ट्रक जो बालु से लदी हुई पुलिस ने हिरासत में लिया है जबकि असली हमलावर फरार है और पुलिस तलास में जुटी है ।
रंधा सिंह चन्दौली