कटिहार/बिहार सदर विधायक सह सचेतक सत्तारूढ़ दल तारकिशोर प्रसाद ने अपने तारांकित प्रश्न के माध्यम से जिले के समस्याओ को उठाते रहते हैं | विधानसभा के वर्तमान सत्र में उन्होंने मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना, स्थानीय शहरी एवं पंचायती राज से जुड़ी मुख्यमंत्री सात निश्चय गली-नली योजना का निर्माण कार्य में बालू के उप्लाब्ता की कमी के कारण होने वाले देरी का मामला उठाया है | उन्होंने कहा की बालू के उप्लाब्ता की कमी से विकास कार्य अकारण बाधित हो रहें है | विधायक ने कहा कि नयी निति में बालू उत्खनन की जटिल प्रक्रिया एवं विभागीय असहयोग के चलते ठेकेदारों को निर्माण कार्य में कठिनाई हो रही है। विधायक ने बालू उत्खनन और बेचने की प्रक्रिया को सरल कर निश्चित अवधि के अंदर ठेकेदारों को बालू उपलब्ध कराने की मांग सरकार से की है।
गीता कुमारी की रिपोर्ट कटिहार से