बरेली- बेसिक विद्यालयों में आज जहां सत्र परीक्षा का शुभारंभ हुआ वही प्रार्थना स्थल पर बालिका दिवस का आयोजन भी किया गया विद्यालय के प्रधानाध्यापक राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक लाल बहादुर गंगवार ने कक्षा 8 की छात्रा अर्शी को फूल मालाओं के साथ सम्मानित किया यह बालिका विद्यालय की बहुमुखी संपन्न छात्रा है। उसने कई प्रतियोगिताएं विद्यालय एवं ब्लॉक स्तर पर जीती हैं प्रत्येक दिन इसकी उपस्थिति भी रहती है बाकी बच्चों को इससे प्रेरणा लेनी चाहिए विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने बालिका शिक्षा के महत्व के बारे में बताया उन्होंने कहा बालिका एक घर की नहीं बल्कि दो-दो घर का चिराग होती है उसके शिक्षित होने से न केवल वह स्वावलंबी होती है बल्कि आत्मनिर्भर होकर अपना आत्मविश्वास भी बढ़ती है और आने वाली पीढ़ी के लिए शिक्षित करती है इस अवसर पर विद्यालय की अध्यापक रेनू गंगवार ने बच्चों को बालिका शिक्षा के महत्व पर चर्चा की उन्होंने देश और दुनिया की विभिन्न सशक्त महिलाओं के उदाहरण भी दिए इस अवसर पर दीपा गुप्ता,गीता यादव, रुचि दिवाकर, नीलम सक्सेना, कृष्णा, और डीएलएड की प्रशिक्ष सुनीता तथा अल्मा भी उपस्थित रही।
बालिका दिवस के आयोजन में कंपोजिट जोगीठेर विद्यालय में अर्शी का किया सम्मान
