बालगंगा महा विद्यालय सेंदुल केमर में छात्र छात्राओं के भविष्य के साथ खिलवाड़

पौड़ी गढ़वाल- उत्तराखंड जनपद टिहरी गढ़वाल के घनसाली के समाज सेवी अंबिका प्रसाद जी ने कहा कि बालगंगा महा विद्यालय सेंदुल केमर में भूगोल प्रवक्ता का पद कई वर्ष से खाली पड़ा हुआ है और जिसकी विज्ञप्त 2 साल पेले निकाली गई थी लेकिन कुछ कारणों से ! उस पर इंटरव्यू नही करा पाये कन्यु की इसमे अगर ये इंटरव्यू कराते तो इनका जो कंडीडेट है जिसको ये चाहते है वो बाहर हो जाता और दूसरा निकल जाता कन्यु कि इनके कंडीडेट के 50% से कम मार्क थे तो पैसे कंहा से खाते लेकिन अब सायद ये इंटरव्यू कराने के चक्कर मे है और अब ये ऐसे टाइम पर करवाएंगे की किसी को पता भी नही चले कन्यु कि पता चलेगा तो उस इंटरव्यू में दलालों का कंडीडेट बाहर हो जाएगा
ओर में जानता हूं कि इनका कंडीडेट कोंन है वेसे समझने वाले को समझ आ गया होगा और ये कुछ पेसो के चक्कर मे बालगंगा महा विद्यालय सेंदुल केमर में पड़ रहे छात्र छात्राओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे है जिसे जनता व समस्त छात्र छात्राओं का विरोध है और ओर इन दलालों को बक्सा नही जाएगा यंहा पर ये अपनी मनमानी कर रहे है।
जिसके खिलाफ अब मुझे हाईकोर्ट में जनहित याचिका डालने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है इस लिए दलालों को बता देना चाहता हु की साबधान रहे
ओर आप सभी लोगो को बता देना चाहता हु की में मैने आज तक घनसाली में करप्शन के खिलाफ कई मुद्दे सार्वजनिक किए जिसे मुझे धमकी मिली किसी दूसरे के माध्य्म से की मुझे ये खून की होली खिलवाएँगे तो में भी तैयार हूं खून की होली खेलने के लिए लेकिन कोई मेरे सामने तो बोले पीठ पीछे तो कुत्ते भोकते है में चेलेंज कर रहा हु सामने आ जाओ सामने बोलो मेरे पास।

अंबिका प्रसाद की कलम से

पौड़ी से इन्द्रजीत सिंह असवाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *