बरेली। बरेली बार एसोसिएशन के सचिव पद पर मध्यावधि चुनाव नामांकन के पहले दिन शुक्रवार को छह प्रत्याशियों ने पर्चे दाखिल किए। दिवंगत सचिव वीरेन्द्र प्रसाद ध्यानी के प्रति सम्मान प्रदर्शित करते हुए प्रत्याशियों ने सादगी से नामांकन करवाकर वरिष्ठ अधिवक्ताओं से आशीर्वाद प्राप्त किया। संयुक्त सचिव प्रकाशन रोहित यादव ने बताया कि नामांकन शनिवार को दूसरे दिन भी दोपहर 12 से 4 बजे तक होंगे। शुक्रवार को सचिव पद पर अंतरिक्ष सक्सेना, शशिकांत तिवारी, दीपक पाण्डे, प्रदीप कुमार सिंह, राकेश कुमार श्रीवास्तव व डीडी पाण्डेय समेत छह प्रत्याशियों ने चुनाव मण्डल के समक्ष नामांकन कराया। वरिष्ठ कार्यकारिणी के 1 सदस्य पद पर किसी भी प्रत्याशी ने नामांकन नही कराया। नामांकन प्रक्रिया के दौरान मुख्य चुनाव अधिकारी अश्वनी कुमार राना, विशम्भर कुमार आनन्द, राकेश कुमार सक्सेना, प्रदीप कुमार आजाद, मो. जुबैर अमजद, रूप राम राना, आनन्द कुमार रस्तोगी व अमजद सलीम मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव