बार चुनाव आज, अध्यक्ष पद पर छह प्रत्याशियों के बीच घमासान

बरेली। बरेली बार एसोसिएशन के द्विवार्षिक चुनाव के लिए मतदान शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए रविवार शाम सभी तैयारियां पूरी कर ली गयीं। सोमवार सुबह 10 बजे से दोपहर 1:30 बजे एवं दोपहर 2 बजे से शाम 4:30 बजे तक मतदान होगा। इस बार अध्यक्ष पद के लिए छह प्रत्याशी मैदान में हैं। इसमें मौजूदा बार अध्यक्ष भी शामिल हैं। कड़ी सुरक्षा के बीच बार भवन सभागार में मतदान होगा। कुल 2736 वोटर विभिन्न पदों के 80 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला अपने वोट से तय करेंगे। मुख्य चुनाव अधिकारी राजीव जयपति ने बताया कि रविवार को चुनाव मंडल की बैठक हुई। इसमें चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की गयी। पंडाल इत्यादि की व्यवस्था का भी निरीक्षण किया। सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं। चुनाव कराने में सहयोग के लिए प्रशासन, नगर निगम को भी अवगत कराया जा चुका है। चुनाव के दौरान पुलिस बल भी सुरक्षा के दृष्टिकोण से तैनात रहेगा। अध्यक्ष पद पर 6 व सचिव पद पर 4 प्रत्याशियों के अलावा विभिन्न पदों पर कुल 80 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। इसमें से 21 प्रत्याशी पदानुसार चुने जायेंगे। 5 जनवरी को सुबह 10 बजे से दोपहर 1:30 बजे तथा दोपहर 2 बजे से शाम 4:30 बजे तक मतदान होगा। सभी मतदाताओं को अधिवक्ता ड्रेस में ही मतदान स्थल पर मतदान के लिए आना होगा। सभी अधिवक्ताओं को सीओपी कार्ड अथवा सीओपी प्रमाण पत्र मूलरूप से लाना व दिखाना अनिवार्य होगा बिना सीओपी कार्ड अथवा प्रमाण पत्र के किसी भी अधिवक्ता को मतदान की अनुमति प्रदान नहीं की जायेगी। कोई भी मतदाता फर्जी पाया जाता है तो कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जायेगी। मतदान स्थल पर किसी भी प्रकार का शस्त्र लाना, हर्ष फायरिंग ढोल नगाडे का प्रयोग पूर्णतया प्रतिबंधित है। मतदान स्थल पर शराब पीकर आना व नशा करके आना भी प्रतिबंधित रहेगा। मतदान उपरांत मतपेटियां सील कर दी जाएंगी। 6 जनवरी को सुबह 10 बजे से मतगणना शुरू होगी। इस दौरान चुनाव अधिकारी बिशम्भर कुमार आनन्द, महावीर सिंह, राकेश कुमार सक्सेना, आनन्द कुमार रस्तोगी, मो. जुबैर अमजद, रूप राम राना, प्रदीप कुमार आजाद, राम कुमार सारस्वत, खलीक उर रहमान, आलोक तायल, शान्ती पाल, प्रेम सिंह, अमित अवस्थी आदि मौजूद रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *