बरेली। आंवला बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष और पदाधिकारियों के लिए पद एवं गोपनीयता की शपथ तहसील सभागार दिलाई गई। शपथ ग्रहण समारोह मे बार कौंसिल उप्र के पूर्व अध्यक्ष एवं मौजूदा सदस्य श्रीश मेहलोत्रा ने एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट बनाने के लिए एकजुट होकर संघर्ष करने की अपील की। एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट बनाने के लिए एक बड़ा आंदोलन चलाया गया। जिस पर तीन सदस्यीय टीम बनी और एक्ट की ड्राफ्टिंग कर आठ जनवरी को शासन को सौंप दी गई। इसमें अधिवक्ता पर हमला करने पर सात से 10 साल की सजा और जुर्माने का प्रावधान किया गया है। इस एक्ट को पारित कराने के लिए अधिवक्ताओं को एकजुट होकर प्रयास करने होगें। वकीलों को पेंशन और मेडिकल सुविधायें देने के लिए प्रयास जारी है। उन्होनें बार एसों हाल के समीप आरओ लगवाने की घोषणा की। नये अध्यक्ष अगरपाल सिंह एडवोकेट ने अधिवक्ताओं का सम्मान बनायें रखने तथा बार एसो हाल मे जल्द जेनरेटर की व्यवस्था कराने की बात कही। संचालन पूर्व बार अध्यक्ष रमाकांत तिवारी एडवोकेट ने किया। नवनिर्वाचित अध्यक्ष अगरपाल सिंह तथा महामंत्री गजेन्द्र कुमार सिंह को अपर सिविल जज जूनियर डिवीजन प्रथम विदुषा भूषण ने शपथ दिलाई। अन्य पदाधिकारियों को शपथ तहसीलदार अर्चि गुप्ता ने शपथ ग्रहण कराई। मंचासीन तहसीलदार न्यायिक विशाल शर्मा, बरेली बार अध्यक्ष मनोज हरित, फरीदपुर बार अध्यक्ष प्रवीन कुमार सिंह आदि तथा कार्यक्रम मे नेक पाल सिंह एडवोकेट, महेश तिवारी एडवोकेट, निर्दोष चतुर्वेदी एडवोकेट, सतीश शर्मा एडवोकेट, ब्रजपाल सिंह एडवोकेट, सुशील कुमार शर्मा एडवोकेट आदि मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव