मीरगंज, बरेली। मीरगंज बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव शीघ्र होंगे। चुनावों को लेकर बार एसोसिएशन की शुक्रवार को बैठक मे अध्यक्ष किशन लाल सागर की अध्यक्षता मे हुई। चुनाव कराने को बार ने देवेश शर्मा को चुनाच अधिकारी व यशपाल यादव को सहायक चुनाव अधिकारी नामित किया। बार से 87 वकील जुड़े है। सहायक चुनाव अधिकारी यशपाल यादव ने बताया चुनावी कार्यक्रम शीघ्र जारी किया जायेगा। पहले बार के सदस्यों की सूची जारी की जायेगी। बैठक में ओमपाल शर्मा, मजहर हुसैन, हबीबुल खां, सुनील गंगवार, भगवान सिंह, चंद्रपाल गंगवार, मुराद बेग, नसीमुल हसन, अशोक उपाध्याय, अरविंद कुमार, संजीव आदि शामिल हुए।।
बरेली से कपिल यादव