बार एसोसिएशन के चुनाव मे अध्यक्ष पद पर अमित और अजय ने भरे पर्चे

बरेली। बरेली बार एसोसिएशन के चुनाव मे नामांकन के पहले दिन अध्यक्ष पद पर अमित बिसारिया और अजय कुमार ने नामांकन कराया। वरिष्ठ उपाध्यक्ष के लिए अनुपम आग्रवाल और अहमद नयी राही ने पर्चे दाखिल किए। मुख्य चुनाव अधिकारी राजीव जयपति ने बताया कि बरेली बार के द्विवर्षीय चुनाव मे नामांकन के पहले दिन 19 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए। उपाध्यक्ष पद पर सिर्फ प्रत्याशी मुकुल दीक्षित ने नामांकन कराया। कनिष्ठ उपाध्यक्ष पर रजत मोहन, नसीम सैफी व बुद्धप्रिय कर्मराज राहुल ने पर्चे भरे हैं। कोषाध्यक्ष पर राहुल बिंदल और ओमजय मृत्युंजय मिश्रा ने नामांकन कराया है। सयुक्त सचिव प्रशासन पर रोहित यादव व अमरदीप सक्सेना ने पर्चे भरे। सयुंक्त सचिव प्रकाशन पर विराट कन्नौजिया व शांतनु मिश्रा ने नामांकन कराए। वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य के पद पर नाजमा परवीन, मुकेश गोस्वामी और कनिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य के लिए विनोद महतो, मोहम्मद आशिक और पूजा साहू ने नामांकन भरा है। यहां चुनाव अधिकारी विशम्बर कुमार आनंद, महावीर सिंह, आनंद रस्तोगी, मो. जुबैर अमजद, प्रदीप कुमार आजाद, राकेश सक्सेना, रामकुमार सारस्वत, शांतिपाल गंगवार, रूपराम राना, प्रेमसिंह चौधरी, आलोक तायल, खलीक उर रहमान और अमित अवस्थी भी मौजूद रहे। वही नामांकन के पहले दिन सचिव और सयुंक्त सचिव पुस्तकालय पद पर किसी भी प्रत्याशी ने नामांकन नही कराया। सचिव वीपी ध्यानी के निधन के बाद मध्यावधि चुनाव मे कोषाध्यक्ष दीपक पांडेय सचिव पद पर जीते थे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *