बारिश से बिगड़े शहर के हालात, घरों मे भरा गंदा पानी, जलभराव मुसीबत

बरेली। शहर मे झमाझम बारिश से घरों मे नालों का पानी घुसा तो लोग घरों से बाहर निकलने को मजबूर हो गए। 24 घंटे से हो रही बारिश से शुक्रवार को स्मार्ट सिटी के हालात बिगड़ गए। निचले इलाकों के साथ पॉश इलाकों मे भी जलभराव हो गया। वही बारिश ने नगर निगम के दावों की भी पोल खोलकर रख दी है। पानी भरने से तालाब जैसा मंजर दिखाई नजर आ रहा है। जलभराव की वजह से सबसे ज्यादा बच्चों को स्कूल ले जाने वाले वाहन चालकों को हुई किला, मलूकपुर, जसोली में उनके वाहनों के सैलसर मे पानी भरने से धक्का मार कर वाहनों की पानी से बाहर निकालना पड़ा। खासकर बारिश के चलते स्कूली बच्चों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कटघर, सुभाषनगर, हजियापुर, कटरा चांद खां मौर्य मंदिर के पास, साहूकारा, मलूकपुर, विहारीपुर, सैलानी, जगतपुर, हरुनगला, जसोली, घेर जाफर खां, रबड़ी टोला, काजी टोला, कुरैश नगर, बजरिया इनायत गंज, मीरा की पेठ, सतीपुर, बीसलपुर चौराहा, फाईक इंकलेव मे जलभराव के कारण लोगों को काफी समस्या का सामना करना पड़ा है। जल भराव के चलते तालाब जैसा मंजर दिखाई देता नजर आ रहा था। जलभराव के चलते लोगों को घर से निकलना मुश्किल हो रहा है। एसएसपी कार्यालय परिसर में पानी भरने से आने वाले कर्मचारियों और फरियादियों को परेशानी का सामना करना पड़ा था। कई साल पूर्व जलभराव निजात दिलाने के लिए परिसर का लेबिल ऊंचा किया गया था इसके बाद भी बारिश के दौरान जलभराव हो जाता है। पॉश इलाके डीडीपुरम समेत मलूकपुर, घेर शेख मिट्ठू, मॉडल टाउन, कृष्णा नगर, जनकपुरी, किला के जखीरा, कटघर, बाकरगंज, स्वाले नगर, नैनीताल रोड, शाहबाद, कोहाड़ापीर इलाके में जलभराव की स्थिति बनी रही। हालांकि बारिश हल्की होने के बाद पंपसेट लगे होने और नालों की कुछ स्तर पर सफाई होने के कारण एक घंटे में स्थिति इन इलाकों मे समान्य हो गई। सुभाषनगर पुलिया पर शुक्रवार को नाला उफान पर रहा और सुभाषनगर पुलिया के नीचे जलभराव की स्थिति बनी रही। मढ़ीनाथ रोड पर भी निर्माणधीन सड़क और जलभराव के कारण लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ा। जलभराव से यही हालत पुराने शहर के इलाकों की भी रही। इसमे सैलानी समेत निचला इलाका हजियापुर शामिल हैं। इसके अलावा सूफी टोला, कटीकुईंया, कांकरटोला, रबड़ी टोला, काजी टोला, कुरैश नगर, बजरिया इनायतगंज में भी बुरा हाल रहा है। इन इलाकों में लोगों को धार्मिक स्थलों पर जाने में दिक्कत का सामना करना पड़ा।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *