बारिश से बाजार मे कीचड़ से लोग परेशान, निकलना हुआ दुश्वार

बरेली। जनवरी का महीना कोहरे में बीता। फरवरी की शुरुआत बारिश के साथ हुई। बरेली मे बुधवार की रात से शुरू हुई बारिश ने लोगों की बेचैनी को बढ़ा दिया। रात से शुरू हुई बारिश दिन में बदस्तूर जारी रही। रुक रुककर हो रही बारिश ने लोगों को दिक्कत में डाल दिया। बुधवार की रात लगभग दस बजे से शुरू हुई बारिश से मौसम में बदलाव आ गया। बेमौसम बारिश से जहां टमाटर समेत अन्य सब्जियों को नुकसान हुआ है, वहीं गेहूं की फसल के लिए फायदा बताया जा रहा है। वही पूरे दिन बारिश के कारण शहर की सड़कों पर जलभराव हो गया। शहर की कई पॉश कालोनियों में जलभराव हो गया। मिनटों की बारिश में जलभराव के कारण राहगीरों को निकलने में काफी दिक्कत होती दिखी। सुभाषनगर, पुराना शहर, मलूकपुर, बिहारीपुर, रामपुर गार्डन से लेकर राजेंद्र नगर मे बारिश के कारण लोगों को जलभराव की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। इन दिनों कुतुबखाना पुल का निर्माण चल रहा है। जिस कारण जगह-जगह पड़ी मिट्टी कीचड़ में तब्दील हो गई है। जिस कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा, कई बाइक सवार फिसलते-फिसलते बचे। कई लोग फिसल कर चोटिल हो गए।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *