बरेली। रविवार को हुई बारिश से शहर में कई जगहों पर कीचड़ फैल गई। सीएम ग्रिड योजना समेत निर्माण कार्य वाली कई जगहों पर मिट्टी गीली होने से फिसलन बढ़ गई और लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। बारिश की वजह से मॉडल टाउन में सीएम ग्रिड योजना के काम के लिए खुदाई होने के कारण सड़क पर मिट्टी आने से कीचड़ हो गया, जिससे पैदल और बाइक सवार फिसल रहे थे। कई अन्य जगहों पर निर्माणाधीन सड़क और सीवर लाइन के कार्यस्थलों पर सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम न होने के कारण भी दिक्कत हुई। सुभाषनगर, हजियापुर, बाकरगंज, राजीव नगर, गंगा नगर सहित अन्य जगहों पर जर्जर सड़क में पानी भरने से लोगों को आने जाने में दिक्कत हो रही थी। पीलीभीत बाईपास पर स्थित आशुतोष सिटी कॉलोनी का हाल यह है कि यहां सड़क खराब होने के कारण हर समय नाली का पानी बहता है। शाम को बारिश होने से जलभराव से परेशानी और बढ़ गई। लोगों ने कई बार मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। लोगों का आरोप है कि नगर निगम हाउस टैक्स का बिल तो समय पर भेज देता है लेकिन कॉलोनी की हालत पर कोई ध्यान नहीं है। उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी महासंघ के जिलाध्यक्ष आशीष कुमार गंगवार ने कहा कि कॉलोनी की सड़क पर हर समय जलभराव होने से परेशानी हो रही है। सुभाष नगर वार्ड-7 के पटेल विहार के लोग बिना बारिश के बिना ही जलभराव की समस्या से जूझ रहे है। यहां पर नालियों पर अतिक्रमण और नालों की सफाई न होने के कारण जलभराव की स्थिति बनी हुई है। शाम को बारिश होने से परेशानी और बढ़ गई।।
बरेली से कपिल यादव