बारिश से नदियां उफनाई, फसले नदी में समाई, कई गांवों में बाढ़ का खतरा

बरेली। जनपद मे बाढ़ का खतरा बढ़ गया है। रामगंगा का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। किच्छा, देवहा समेत नदियां उफान पर है। खेतों का तेजी से कटान जारी है। बहेड़ी, मीरगंज, नवाबगंज और फरीदपुर तहसील के सैकड़ों किसानों की हजारों एकड़ फसल नदी मे समा चुकी है। गांवों में भी पानी भरना शुरू चुका है। प्रशासन की तरफ से गांवों में संपर्क कर लोगों को अलर्ट रहाने के लिए कहा जा रहा है। रामगंगा ने भी 160 मीटर का स्तर पार करने का बाद तांडव शुरू कर दिया है। बाढ़ चौकियों को हाई अलर्ट पर रहने का निर्देश दिया गया है। वही शेरगढ़ मे किच्छा नदी में जल स्तर बढ़ने से भू-कटान शुरू होने पर किसानों के माथे पर चिंता की लकीरे खिंच आई है। किसानों की सैकड़ों बीघा गन्ना की फसल नदी मे समा चुकी है। तहसीलदार भानु प्रताप सिंह ने मंगलवार को लेखपाल शुभम राजपूत के साथ गांव पनवड़िया, करबापुर और नगरिया कलां गांवों का दौरा किया। तटवली गांवों के लोगों से सतर्कता बरतने को कहा। किच्छा नदी में जलस्तर बढ़ने से गांव नगरिया कलं, कबरा किशनपुर, बैरमनगर, रजपुरा, कमालपुर, लखीमपुर, मोहम्मदपुर, धर्मपुरा आदि समेत गांवों के लोग खासे चिंतित हैं। नगरिया कलां के रंगीन कुमार, नरायन दास, बाबूराम गंगवार, मिहई लाल गंगवार, रघुवर दयाल आदि किसानों का कहना है कि उनकी सैकड़ों बीघा जमीन नदी मे समा चुकी है। वही खेती लगी पापुलर, यूकेलिप्टस, शीशम आदि जैसी कोमती लकड़ी नदी की भेट चढ़ रही है। फरीदपुर। लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के चलते फरीदपुर तहसील के ब्लॉक भुता (कुआं डांडा) से मेहतपुर तेज सिंह होते हुए मेवा सरफापुर मार्ग पर भगवंतापुर गांव के बाहर बह रही गोंदईया नहर के पानी के बढ़ते जलस्तर से कटान से गांवों का संपर्क मार्ग काट जाने से दर्जनों गांव का संपर्क टूट गया है जिसमें बिलीपुरा कल्याणपुर नौसना बडरा, कासिमपुर सहित दर्जनो गांवो का संपर्क मार्ग कटा हुआ है। यह मार्ग शाहजहांपुर के खुदागंज जाने का शार्टकट रास्ता है। ग्राम प्रधान भगवंतापुर हफीजुर रहमान ने बताया मार्ग काटने की जानकारी राजस्थ अधिकारियों के अलावा जनप्रतिनिधियों को दे दी गई है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *