बरेली। रविवार की देर रात से शुरू हुआ बारिश का सिलसिला सोमवार को लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गया। इस दौरान रुक-रुक कर हुई मूसलाधार बारिश के कारण सोमवार को कई मोहल्लों की सड़कों पर जलभराव हो गया था। अधिकांश जगहों पर जलनिकासी की व्यवस्था लड़खड़ा गई। प्रमुख सड़कों से लेकर मोहल्ले, बाजार और सरकारी कार्यालयों में पानी भर गया है, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। रविवार की रात और सोमवार को दोपहर तक जारी रही बारिश के कारण स्मार्ट सिटी के ड्रेनज सिस्टम का सच सामने आ गया। कई इलाकों में नाले उफनाने से जलभराव हो गया। इसके चलते सुबह लोगों को आफिस जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ा। कई इलाकों में घरों में पानी घुस गया। सबसे अधिक परेशानी पुराना शहर, मुंशी नगर, सिकलापुर, रामायण वाटिका कॉलोनी, आजमनगर, कालीबाड़ी, डीडीपुरम, रहपुरा चौधरी, इज्जतनगर, सुभाषनगर पुलिया, दुर्गा नगर, कुतुबखाना, सुभाषनगर मार्केट, सिटी स्टेशन रोड, पशुपतिनाथ मंदिर रोड, हजियापुर, नवदिया, मढ़ीनाथ मंदिर मार्ग, मलूकपुर, जसौली, किला, आनंद विहार कालोनी, सनराइज कालोनी, आशुतोष सिटी सन सिटी, आकांक्षा इंक्लेव आदि इलाके जलमग्न हो गए है। स्मार्ट सिटी के विभिन्न जगहों पर पानी भरने के कारण सोमवार को दिन कई लोगों ने सोशल मीडिया घर स्मार्ट सिटी को वॉटर सिटी कहकर ट्रोल किया। लोगों ने कहा कि पांच करोड़ रुपये से नाला सफाई के बाद भी यह हाल है। जल निकासी की व्यवस्था नही है। इसको लेकर लोगों में सिस्टम के प्रति रोष है। मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार अधिकतम तापमान सामान्य से 3.1 डिग्री सेल्सियस कम 27.3 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। वहीं न्यूनतम तापमान 24.6 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 1.5 डिग्री कम रहा। सुबह और शाम दोनों समय हवा में आर्द्रता यानी नमी 100 प्रतिशत दर्ज की गई। आंचलिक मौसम केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक डॉ. अतुल कुमार सिंह के मुताबिक फिलहाल बारिश का दौर जारी रहेगा। मंगलवार को बारिश के लिए ओरेज अलर्ट जारी किया गया है और इस दिन मध्यम से भारी बारिश की संभावना जताई गई है। वहीं बुधवार को येलो अलर्ट जारी किया गया है।।
बरेली से कपिल यादव